झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन को लेकर कोडरमा प्रशासन तैयार, सबसे पहले 3274 हेल्थ वर्कर्स को मिलेगी वैक्सीन - कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन को लेकर कोडरमा जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सरकार का निर्देश मिलने के बाद वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जिला में सबसे पहले 3274 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी.

corona vaccine in koderma
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की टीम समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 5, 2021, 4:19 PM IST

कोडरमा: कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जैसे ही सरकार का निर्देश जिला प्रशासन को प्राप्त होगा वैक्सीन से जुड़ी तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जाएगा. वैक्सीन को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग और जिला स्तरीय टास्क फोर्स की टीम समीक्षा बैठक कर रही हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड आर्म्ड फोर्स का 141वां स्थापना दिवस, गोरखा जवानों की वीरता को किया गया याद


वैक्सीन को लेकर डेटाबेस तैयार
वैक्सीन को लेकर जिला में एक डेटाबेस भी तैयार कर लिया गया हैं. जिसमें सबसे पहले 3274 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा 174 वैक्सीनेटर चिंहित किए गए हैं. शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों के सभी प्रखंडों में 10 सेशन साईट चिंहित किए गए हैं, जहां पर वैक्सीन दी जाएगी.

उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि वैक्सीन रखने के लिए 2 लाख 57 हजार के स्टोरेज क्षमता हैं और सभी कोल्ड चेन स्टोरेज में बायो वेस्टेज की व्यवस्था की गई हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं. इसके लिए लगातार प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी समन्वय स्थापित कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि तैयार डेटाबेस के अनुसार ही लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details