झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में जारी है अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की मनमानी, सख्त हुआ प्रशासन - झारखंड समाचार

कोडरमा में जिला प्रशासन ने अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच की. इस दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन होता पाया गया. इस पर अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.

जांच करते अधिकारी

By

Published : Jul 24, 2019, 10:01 AM IST

कोडरमा: जिले के निजी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में मौजूद गड़बड़ियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की मनमानी के कारण लोग परेशान हैं. मंगलवार को एक बार फिर सिविल सर्जन पार्वती नाग और एसडीओ विजय वर्मा की अगुवाई में दर्जनभर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच की गई.

जानकारी देते एसडीओ

कोडरमा के झुमरी तिलैया के राजगढ़िया रोड में प्रशासनिक छापेमारी के कारण कई अल्ट्रासाउंड क्लीनिक बंद पाए गए. अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की तकरीबन सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन होता पाया गया. छापेमारी के दौरान राजगढ़िया रोड के सबसे प्रतिष्ठित बागे अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में भी अधिकारियों ने पाया कि लोगों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है और बिना किसी रसीद के लोगों से अल्ट्रासाउंड के नाम पर मनमानी रकम वसूली जा रही है.

ये भी पढ़ें-पलामू टाइगर प्रोजेक्ट एरिया में गहराया जल संकट, निदेशक ने कहा जल्द निकाला जाएगा समाधान

फिलहाल राज्य सरकार के आदेश पर अधिकारियों की टीम ने अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच की. इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी. बता दें कि पिछले महीने ही राजगढ़िया रोड के धन्वंतरी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में डॉक्टर सीमा मोदी को रंगेहाथों भ्रूण जांच करते हुए गिरफ्तार किया गया था. बावजूद इसके अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के संचालक पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ विजय वर्मा ने बताया कि सरकार के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज तकरीबन सभी क्लीनिकों में छापेमारी के दौरान गड़बड़ियां उजागर हुई है जिनकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details