कोडरमा: जिले के निजी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में मौजूद गड़बड़ियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की मनमानी के कारण लोग परेशान हैं. मंगलवार को एक बार फिर सिविल सर्जन पार्वती नाग और एसडीओ विजय वर्मा की अगुवाई में दर्जनभर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच की गई.
कोडरमा के झुमरी तिलैया के राजगढ़िया रोड में प्रशासनिक छापेमारी के कारण कई अल्ट्रासाउंड क्लीनिक बंद पाए गए. अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की तकरीबन सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन होता पाया गया. छापेमारी के दौरान राजगढ़िया रोड के सबसे प्रतिष्ठित बागे अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में भी अधिकारियों ने पाया कि लोगों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है और बिना किसी रसीद के लोगों से अल्ट्रासाउंड के नाम पर मनमानी रकम वसूली जा रही है.