झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिेए ये निर्देश

कोडरमा जिले में कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार अमला पूरी तरह चुस्त दुरुस्त है. कोविड की रोकथाम के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. डीसी रमेश घोलप ने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बैठक
बैठक

By

Published : Apr 14, 2021, 3:26 AM IST

कोडरमा: पूरे झारखंड राज्य समेत जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार में बढ़ोतरी हो रही है, जो काफी चिंतनीय है. कोविड को लेकर हमें अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है. कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने एवं संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए और बेहतर कार्य करने की जरुरत है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, मंगलवार को 2,844 नए मामले सामने आए

सरकार के द्वारा जो भी दिशानिर्देश दिये गये हैं, उसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बरती नहीं जाये औऱ दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन हो उक्त बातें उपायुक्त रमेश घोलप ने कही.

उन्होंने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, इंसिडेंट कमांडर से बातचीत कर कोविड के रोकथाम एवं बचाव को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये.

उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि अभी शादी ब्याह का माहौल है. सरकार के निर्देशानुसार शादी समारोह में शामिल होने हेतु 200 व्यक्ति, अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रम में अधिकतम 50 व्यक्ति उपस्थित हो सकते हैं.

सभी प्रकार के जुलूस पर प्रतिबंध

मैरिज हॉल इत्यादि में कोविड-19 के नियमों का अनुपालन कराने हेतु सभी इंसिडेंट कमांडर, पुलिस पदाधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे.

सभी इंसिडेंट कमांडर, पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के जुलूस, रैली, धार्मिक व त्यौहार के जुलूस सहित को निकाले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हैं, इसका अनुपालन सुनिश्चित करायें.

अखाड़ा या संस्था के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार का जुलुस व रैली न निकलें. त्यौहारों के मौके पर एक स्थान पर भीड़-भाड़ एकत्रित न हो. संज्ञान में आने पर इसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे. सार्वजनिक स्थल पर 5 से अधिक लोगों के एक साथ जमा न हो,

इसके अतिरिक्त सभी खेलकूद कार्यक्रम पर रोक रहेगी, खिलाड़ियों को प्रशिक्षण हेतु स्टेडियम में आने की अनुमति होगी. सभी होटल/रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता के 50% लोगों के साथ संचालन की अनुमति होगी. इन स्थानों पर आने वाले सभी व्यक्तियों की रजिस्टर में पूरी जानकारी रखनी होगी.

सभी लोग मास्क पहने रहेंगे और सेनेटाइजर की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. इस हेतु सभी इंसिडेंट कमांडर, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व नगर प्रशासक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जांच करने का निर्देश दिया गया.

कोविड नियमों का अनुपालन न करने पर कार्रवाई

अगर कोई संस्थान कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए नहीं पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे.

साथ ही साथ संस्थान को सील भी करेंगे. धार्मिक स्थलों पर मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. इमरजेंसी सुविधाओं को छोड़कर सभी प्रकार के दुकान रात्रि 8 बजे तक ही खुले रहेंगे. इंसिडेंट कमांडर, पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 8 बजे के बाद कोई भी बिना कारण के रोड पर न घूमे, सुनिश्चित करें.

बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड जांच करें. उपायुक्त रमेश घोलप ने इंसिडेंट कमांडर, पुलिस पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहरी व अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों का कोविड-19 जांच अवश्य करें.

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समन्वय स्थापित करते हुए या भी पता करें कि कोई भी व्यक्ति बिना जांच करायें अपने घर में प्रवेश न करें. साथ ही लोगों में जागरुकता फैलायें ताकि कोई भी व्यक्ति बिना जांच करायें घर न जा पाए. अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने हेतु कोविड जांच कराना जरूरी हैं.

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन से कोई भी व्यक्ति बाहर न निकलें. कोविड संक्रमित पाये जाने वाले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का जांच करें. उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जिले में कोविड संक्रमित पाये जाने वाले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का ट्रेसिंग करते हुए जांच करें.

अधिक से अधिक लोगों का ट्रेसिंग करें. साथ ही वैसे इलाके जहां संक्रमित पाये जा रहे हैं, उक्त स्थानों का समय-समय पर सेनेटाइज कराना सुनिश्चित करेंगे.

ऑक्सीजन लेवल जांच कराएं

अधिक से अधिक लोगों का सैंपल कलेक्शन करने का निर्देश दिये. सभी इंसिडेंट कमांडर, पुलिस पदाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर संक्रमितों की संख्या, इससे जुड़े कांट्रेक्ट ट्रेसिंग इत्यादि की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे.

वैसे व्यक्ति जो प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं, उनका हर 21 दिन पर कोविड जांच करायें. सरकारी एवं निजी अस्पतालों के कर्मियों का हर 21 दिन पर कोविड जांच करें. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति संक्रमित हो जाता है तो अपना ऑक्सीजन लेवल समय-समय पर जांच जरूर कराएं.

सभी इंसिडेंट कंमाडर व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का स्वास्थ की जानकारी प्राप्त करेंगे और उनका लगातार ट्रेसिंग करना सुनिश्चित करेंगे.

सैंपल कलेक्शन व वैक्सीनेशन पर दिये कई दिशा निर्देश

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा सैंपल कलेक्शन व वैक्सीनेशन में तेजी लाये. अधिक से अधिक लोगों का सैंपल कलेक्शन करे. साथ ही 45 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एहेतशाम वकारिब, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिले मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज, फ्लू कॉनर के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद, सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. बैठक में जूम पोर्टल से सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details