झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में जेएमएम कार्यकर्ताओं का आक्रोश मार्च, केंद्र सरकार का फूंका पुतला - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

झारखंड में जेएमएम कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को हर जिला मुख्यालय पर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं को आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी छापा मामले में सीएम हेमंत सोरेन को फंसाए जाने का शक है. इसको लेकर सड़क पर उतरे जेएमएम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. इससे पहले झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया था.

Demonstration of JMM worker in Jharkhand continues, akrosh march taken out across state
जेएमएम कार्यकर्ताओं का आक्रोश मार्च

By

Published : May 9, 2022, 8:54 PM IST

Updated : May 9, 2022, 9:14 PM IST

रांचीःआईएएस पूजा सिंघल पर ईडी की छापेमारी ने झारखंड की सियासत में भूचाल ला दिया है. पहले ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ निर्वाचन आयोग में चल रही कार्यवाही और अब राज्य की खान सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जेएमएम नेता भड़क गए हैं. अफसर पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में पूरे प्रदेश में जेएमएम नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को जेएमएम कार्यकर्ताओं ने सभी जिला मुख्यालयों पर आक्रोश मार्च निकाला और केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इससे पहले रविवार को बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया था.

ये भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस पूजा सिंघल को नोटिस, ईडी ने दस मई को किया तलब


रांची में शहीद चौक से परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का चौक तक झामुमो के नेता-कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला और केंद्र सरकार पर केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया. बाद में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया. झामुमो केंद्रयी समिति सदस्य और पूर्व केंद्रीय महिला अध्यक्ष महुआ माजी के नेतृत्व में पार्टी का झंडा बैनर लेकर आक्रोश मार्च पर निकले झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर ईडी कार्रवाई कर कर रही है और सीए सुमन कुमार के बयान से साफ हो गया है कि ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेने का दबाव बना रही है, जिसे झामुमो के नेता कार्यकर्ता और राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. झामुमो के रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा की हर साजिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा.

प्रदेश भर में जेएमएम कार्यकर्ताओं का आक्रोश मार्च
कोडरमा में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहनःवहीं कोडरमा में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए जेएमएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. जेएमएम कार्यकर्ताओं ने झुमरी तिलैया ब्लॉक रॉड से लेकर स्टेशन रोड अलका स्टोर तक विरोध मार्च निकाला और बीजेपी मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जेएमएम कार्यकर्ताओं ने झुमरी तिलैया के स्टेशन रोड स्थित अलका स्टोर के पास पीएम मोदी का पुतला दहन भी किया. पुतला दहन के बाद जेएमएम जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियां केंद्र की मोदी सरकार के इशारों पर काम कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि बेवजह मुख्यमंत्री हेमंत सरकार को परेशान किया जा रहा है.
कोडरमा में जेएमएम कार्यकर्ताओं का आक्रोश मार्च
रांची में जेएमएम कार्यकर्ताओं का आक्रोश मार्च


गिरिडीह में गृहमंत्री का पुतला फूंकाःगिरिडीह में भी झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान जेपी चौक के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका गया. यहां जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि - केंद्र सरकार द्वारा ईडी का गलत उपयोग किया जा रहा है, पूजा सिंघल को ईडी गिरफ्तार तो नहीं कर रही है लेकिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह पर ईडी दबाव बना रही है कि वह सीएम हेमंत सोरेन का नाम लें. इस कार्यक्रम में ज्योतींद्र प्रसाद, अजित कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा आदि मौजूद थे.

Last Updated : May 9, 2022, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details