झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग, कांग्रेस का गढ़ रहने के वाबजूद नहीं हुआ विकास - बरही विधानसभा विधायक

कोडरमा में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की. बैठक कर बरही विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की उठाई गई. लोगों का कहना है कि उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने से क्षेत्र का विकास हो पाएगा.

Barhi MLA Umashankar Akela
बैठक करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

By

Published : Dec 29, 2019, 11:44 AM IST

कोडरमाः हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल गठन होने से पहले ही बरही विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की जा रही है. इसी के मद्देनजर चंदवारा प्रखंड में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में कोडरमा जिले के बरही विधानसभा में चौमुखी विकास के लिए लोग उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय तक यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन सरकार न बनने की स्थिति में कांग्रेस के विधायक रहने के बावजूद इस इलाके का विकास नहीं हो पाया है. ऐसे में इस बार सरकार भी कांग्रेस की और विधायक भी कांग्रेस के होंगे तो उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल कर यहां विकास की गंगा बहाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन की ताजपोशी को लेकर तैयारियां शुरू, अतिथियों के लिए राजकीय अतिथिशाला तैयार

वहीं, कुछ कांग्रेसी नेताओं का यह भी मानना है कि यह इलाका बिहार-झारखंड का सीमावर्ती क्षेत्र है और जब उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, तो झारखंड- बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पड़ने वाले क्षेत्रों में विकास होगा. इसका असर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details