झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैब ड्राइवर की हत्या कर हो गया था फरार, दिल्ली पुलिस ने कोडरमा पुलिस की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार - Koderma police arrested murder accused along with Delhi police

दिल्ली में कार मालिक सह चालक की हत्या करने के मामले का दिल्ली पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने कोडरमा पुलिस की मदद से अभियुक्त को कोडरमा से गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त की पहचान पथलडीहा के सुनील कुमार यादव के रूप में की गई है.

Police arrested accused in koderma
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 31, 2020, 12:17 AM IST

कोडरमा: दिल्ली के फरीदाबाद-गुरुग्राम हाइवे में कार मालिक सह चालक की हत्या कर वाहन लूटने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कोडरमा पुलिस के सहयोग से मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लूटी गई कार को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि आरोपी युवक दिल्ली से एक भाड़े की कार बुकिंग कर कोडरमा आ गया. वहीं, पीड़ित सुरेन्द्र साहू जो दिल्ली में ओला कैब चलाता था 19 मार्च 2020 से अपनी कार के साथ लापता हो गया था. इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद दिल्ली की स्थानीय पुलिस ने घटना को लेकर पीड़ित के मोबाइल फोन की सीडीआर निकाली तो उसकी लोकेशन कोडरमा बताई.

दिल्ली पुलिस ने कोडरमा पुलिस की मदद से अभियुक्त को कोडरमा से गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त की पहचान पथलडीहा के सुनील कुमार यादव के रूप में की गई है. पकड़े जाने के बाद सुनील कुमार यादव ने स्वीकार किया कि उसने चालक सह कार मालिक की हत्या दिल्ली के फरीदाबाद -गुरुग्राम हाइवे में गला दबाकर कर दी थी. शव को वहीं फेंक कर कार समेत वह अपने घर कोडरमा के पथलडीहा आ गया था. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कार औऱ मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. दिल्ली और कोडरमा पुलिस के इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने किया है. दिल्ली पुलिस और कोडरमा थाना की पुलिस ने आरोपी को कोडरमा कोर्ट में पेश किया और कोर्ट की अनुमति के बाद दिल्ली पुलिस आरोपी को अपने साथ दिल्ली ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details