कोडरमा:मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू गांव में तालाब में डूबने से दो नाबालिग बच्ची की मौत हो गयी. दोनों बच्ची सगी बहन थीं.
जानकारी के मुताबिक जामू निवासी मनोज साव की पुत्री 9 वर्षीय सीता कुमारी और 13 वर्षीय गौरी कुमारी दोनों सगी बहने गांव के ही बड़का तालाब में नहाने के लिए गयी हुई थी और नहाने के दौरान दोनों बहने मछली पकड़ने लगी और देखते ही देखते गहरे पानी में चली गयी. गहरे पानी मे डूबने से दोनों बहनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.