कोडरमा: जिला जेल में बंद कैदी की मौत हो गयी. इसको लेकर जेल प्रशासन में सनसनी है. वहीं इसको लेकर मामले में तफ्तीफ शुरू कर दी गयी है. विवेक कुमार यादव दहेज प्रताड़ना के मामले में कोडरमा जेल में सजा काट रहा था.
इसे भी पढ़ें- लातेहार मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों का आरोप- पुलिस की पिटाई से गई जान
कोडरमा मंडल जेल में कैदी की मौत का मामला सामने में आया है. कैदी विवेक कुमार यादव दहेज प्रताड़ना के एक मामले में जिला मंडल कारा में बंद था. बता दें कि हजारीबाग जिले के चलकुसा का रहने वाला कैदी विवेक कुमार यादव पिछले 3 महीने से कोडरमा मंडल कारा में बंद था. मंगलवार सुबह अचानक उसके सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उसे आनन-फानन में जेल प्रशासन द्वारा कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में विवेक कुमार की मौत हो गई.
अचानक कैदी के सीने में दर्द और तुरंत बाद इलाज के दौरान उसकी मौत को लेकर कई प्रकार की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं कैदी की मौत के मामले को लेकर जिला पुलिस तफ्तीश कर रही है. इस घटना को लेकर कोडरमा एएसपी प्रवीण पुष्कर की अगुवाई में अधिकारियों के एक दल ने कोडरमा मंडल कारा में बंद दूसरे कैदियों से पूछताछ की. पुलिस ने कैदी विकेक यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठित की जा रही है. इस संदर्भ में डीसी और एसडीओ को लिखित आवेदन भी समर्पित किया गया हैइस मामले की जांच कर रहे एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि कैदी की मौत के बाद पुलिस उसकी मौत से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है और उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई.