कोडरमा: कोडरमा-गया रेलखंड के हीरोडीह स्टेशन के बीच लाराबाद हॉल्ट के समीप रेलवे सुरक्षा बल ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल ने बताया कि रात करीब 1बजकर 13 मिनट पर उन्हें डीएससीआर धनबाद से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद आरपीएफ के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और युवती के शव को हटवा कर परिचालन को सामान्य कराया.
ये भी पढ़ें- जब ट्रेन की छत पर चढ़ गया युवक, हाइटेंशन तार की चपेट में आने के बाद कैसे बची जान, देखें VIDEO
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. युवती पीले रंग का सलवार और हरे रंग का सूट पहने हुई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास होगी. युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल घटना की वजह का पता नहीं चल सका है.
युवतियों की क्यों मिल रही लाश
प्रदेश में विभिन्न जगहों से युवतियों की लाश मिलने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले देवघर के पालाजोरी में दो दिनों से लापता युवती का शव कुएं से बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था. वहीं, पाकुड़ के महेशपुर में नदी से एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया था. युवक का सिर कटा हुआ शव मिला है जबकि युवती का शव अर्धनग्न हालात में है. ऐसे में दोनों की हत्या कर शव को नदी में फेंकने की आशंका जताई गई. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यहां युवतियों की लाश क्यों मिल रही है.