कोडरमा:जिला के झुमरीतिलैया नगर पर्षद इलाके में विभिन्न योजनाओं के चयन को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने शनिवार को पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी भूमि के अतिक्रमण से संबंधित मामलों की भी जानकारी ली. अपने भ्रमण के दौरान कई जगहों पर सरकारी भूमि का अतिक्रमण देख उपायुक्त भड़क उठे और उन्होंने मौके पर ही कोडरमा अंचल अधिकारी अशोक राम को जमकर फटकार लगाई.
सरकारी भूमि का अतिक्रमण
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि अधिकारियों के रहते सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है और उनके स्तर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो काफी शर्मनाक है. उन्होंने सीओ के वेतन रोकने के भी आदेश दिए हैं. इसके अलावा मौके पर मौजूद एक कर्मचारी के मास्क नहीं लगाए जाने पर भी उन्होंने अधिकारियों को उसका फाइन काटने का निर्देश दिया.