झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा डीसी ने साफ-सफाई अभियान का किया निरीक्षण, बारिश से शहर में जलजमाव की हो जाती है स्थिति

कोडरमा में डीसी रमेश घोलप ने साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण किया. हर साल बारिश में शहरी क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके मद्देनजर शहर में बड़े नालों की सफाई की जाएगी और अतिक्रमण हटाया जाएगा.

Dc inspected cleanliness campaign
DC ने सफाई अभियान का निरीक्षण किया

By

Published : Jun 15, 2020, 12:18 PM IST

कोडरमा: जिले में बारिश के मौसम में शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो और नालों से पानी का बहाव ठीक ढंग से होता रहे, इसके मद्देनजर डीसी रमेश घोलप ने साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक से लेकर मुख्य बाजार तक बड़े नालों में किए जा रहे साफ-सफाई कार्य का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-टाटा स्टील में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का मामला, प्रबंधन ने व्यक्ति के खिलाफ दर्ज काराया केस

नाली के ऊपर अतिक्रमण हटाने के निर्देश

इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद थी. गौरतलब है कि पिछले कई सालों से बारिश का मौसम आते ही नालों से पानी का बहाव बंद हो जाता है और शहर में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहीं, डीसी ने कई जगहों पर नाली के ऊपर अतिक्रमण हटाने के लिए भी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है.

डीसी रमेश घोलप ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल बारिश में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में इस बार पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और आने वाले 15 दिनों में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर बड़े नालों की साफ-सफाई की जाएगी और नालों पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details