झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा DC ने की बैठक, हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट टास्क फोर्स का गठन - koderma dc meeting

कोडरमा में डीसी रमेश घोलप ने बिरसा सांस्कृति भवन में बैठक की. इस दौरान उन्होनें ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर के साथ बैठक कर आपूर्ति किये जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर और उसकी क्षमता का जायजा लिया. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया.

dc ramesh gholap held a meeting at birsa sanskriti bhavan in koderma
उपायुक्त रमेश घोलप ने बिरसा सांस्कृति भवन में की बैठक

By

Published : Apr 20, 2021, 4:40 PM IST

कोडरमा:वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित कोई व्यक्ति जांच कराने आता है और उस व्यक्ति में कोविड संक्रमण से संबंधित लक्षण दिखाई देते हैं तो, वैसे व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार न करें. उनका समुचित इलाज शुरु कर दें. उपायुक्त रमेश घोलप ने बिरसा सांस्कृतिक भवन में बैठक के दौरान ये बात कही. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विधायक बंधु तिर्की की पहलः जीवन रक्षक सामग्री खरीदने के लिए विधायक निधि से देंगे 23 लाख का फंड

टास्क फोर्स का गठन

इसी क्रम में उपायुक्त ने सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट टास्क फोर्स का गठन किया. जिसके नोडल सह वरीय पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है और इनके सहायक के रूप में अमित कुमार झा प्रशिक्षु उप समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है.

हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट टास्क फोर्स

जिले में संचालित निजी और सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों को बेड, ऑक्सीजन बेड और अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निम्न पदाधिकारियों को अस्पतालों के साथ टैग किया गया है:-
1. गीता देवी मेमोरियल अस्पताल – राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा सह अंचल निरीक्षक
2. आर्यन हॉस्पिटल - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा सह अंचल निरीक्षक
3. शुभ लाभ क्लिनिक - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा सह अंचल निरीक्षक
4. होप हॉस्पिटल - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा
5. तिलैया क्लीनिक - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा
6. कोडरमा नर्सिंग होम - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा
7. न्यू कामेश्वरी क्लीनिक - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा
8. पीजी हॉस्पीटल - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा
9. पार्वती क्लीनिक प्रा.लि. - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा
10. राज शिशु क्लीनिक - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा
11. सिद्धि विनायक हॉस्पिटल - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा
12. चंद्रा क्लीनिक - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा
13. जय प्रकाश हॉस्पिटल - राजस्व उप निरीक्षक अंचल कोडरमा
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि सभी निजी अस्पताल संबंधित प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों को रियल टाइम बेसिस पर भर्ती मरीजों के संबंध में समस्त सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही मरीजों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में भी देना सुनिश्चित करेंगे.

ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर के साथ बैठक

उपायुक्त रमेश घोलप ने ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर के साथ बैठक कर कर आपूर्ति किये जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर और उसकी क्षमता का जायजा लिया. आपूर्तिकर्त्ता की ओर से आश्वासन दिया गया कि अभी तक जिला प्रशासन के अनुरुप ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी गयी है और आगे भी की करवाई जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास 60 ऑक्सीजन सिंलेडर, स्थानीय स्तर पर 34 और निजी अस्पताल के पास 42 सिलेंडर हैं. इस तरह कुल 136 ऑक्सीजन सिंलेडर को कभी भी कोविड 19 मरीजों के ईलजा के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. सप्लायर ने बताया कि वर्तमान में उसके भंडरण में 40 सिलेंडर में से 15 की सप्लाई वो जिला प्रशासन को कर रहा है और 25 रिजर्व में रखा गया है. जिसे किसी भी समय उपयोग में लाया जा सकता है.

टेलीमेडिसिन का गठन

कोरोना संक्रमितों में अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. उनकी सहायता और सुविधा के लिए जिलास्तर टेलीमेडिसिन टीम का गठन किया है. इसमें तीन डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पीड़ित मरीजों की निगरानी, सहायता और जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. टीम में डॉ अभिषेक कुमार मोबाईल नं. 7739159305, डॉ. अमरेंद्र कुमार मोबाइल नं.-7004744698 और डॉ. नीरज साहा मोबाइल नं- 7909058627 को रोस्टर के आधार पर प्रतिनियुक्त किया है. प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी अब होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से फोन कर उसकी स्थिति का जायजा लेंगे. साथ ही उन्हें आवश्यकता पड़ने पर जरूरी सहायता और सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य करेंगे.

कंट्रोल रूम का किया गया गठन

उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से कोविड-19 की गतिविधि पर नियंत्रण रखने और आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों के मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला कंट्रोल रुम के कार्यों के अनुश्रवण के लिए प्रशिक्षु उप समाहर्ता आशुतोष कुमार और अमित झा गिरेंद्र टूटी को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के लिए मोबाइल संख्या 9508287049, 8434521781 और 9608725344 जारी किया गया है.

दवा विक्रेताओं को दिए गए निर्देश

उपायुक्त ने सभी दवा विक्रेताओं के साथ बैठक कर कहा कि सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहें. किसी भी प्रकार की दिक्कतें होने पर जिला प्रशासन को सूचित करें. इस मौके पर उपविकास आयुक्त आर रॉनिटा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज, प्लू कॉनर नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक और अन्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details