झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहर में साफ-सफाई को लेकर डीसी ने की बैठक, अतिक्रमण मुक्त अभियान में महिला मार्सल होंगी शामिल - Koderma news

कोडरमा को साफ- सुथरा और बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने (DC meeting for Encroachment Free Campaign in Koderma) को लेकर उपायुक्त ने बैठक की. जिसमें नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही साफ- सफाई को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

DC meeting for Koderma clean
DC meeting for Koderma clean

By

Published : Dec 14, 2022, 12:55 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा:शहर में साफ सफाई और बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने (DC meeting for Encroachment Free Campaign in Koderma) को लेकर कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने झुमरी तिलैया नगर परिषद में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीसी आदित्य रंजन ने नगर परिषद द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया. इसके अलावा साफ सफाई को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. बैठक के दौरान अतिक्रमण को लेकर बनाए गए विशेष टीम में महिला बल को शामिल करने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें:रांची नगर निगम के कार्रवाई के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

डीसी ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग जीपीएस द्वारा की जाएगी. साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से लेकर शहर के गलियों और नालियों की नियमित निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही रोस्टर के आधार पर शहर के सभी वार्डो में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इसको लेकर नगर परिषद अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक रणनीति तैयार की है और जल्द ही बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा. बाजारों में जहां-तहां ठेले-खोमचे पर सब्जी और फल बेचा जा रहा है. इन दुकानदारों को शहर के मुख्य सड़क से दूर चिन्हित स्थानों पर जगह दी जाएगी, ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details