कोडरमा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन को सुरक्षा कवच माना गया है. इसे लेकर कोडरमा में टीकाकरण के लिए बनाए गए सेशन साइट पर युवाओं के अलावा 45 प्लस लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिले में टीकाकरण केंद्रों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है. सभी 12 केंद्रों पर 18+ युवाओं के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अनवरत जारी है, जबकि 8 केंद्रों पर 45 प्लस लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोडरमा: 18+ की आयु वाले पत्रकारों के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगा, डीसी बोले-दूसरों को भी करें प्रेरित
भारत में बनी कोविशील्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और यह बात कोडरमा के लोग भली-भांति जान रहे हैं. खासकर वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हर उम्र के युवा वैक्सीनेशन के लिए साइट पर पहुंच रहे हैं और उत्साह से लबरेज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. युवाओं की माने तो यह संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा कवच है और यह टीका हर किसी को लेना चाहिए. वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगातार टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.