झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: DC ने किया वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण, लोगों से टीका लेने की अपील - कोडरमा डीसी ने किया वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण

कोडरमा डीसी ने मंगलवार को वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने युवाओं के अलावा 45 प्लस लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया.

dc inspected vaccination site in koderma
वैक्सीनेशन साइट

By

Published : May 25, 2021, 12:46 PM IST

Updated : May 25, 2021, 1:11 PM IST

कोडरमा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन को सुरक्षा कवच माना गया है. इसे लेकर कोडरमा में टीकाकरण के लिए बनाए गए सेशन साइट पर युवाओं के अलावा 45 प्लस लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिले में टीकाकरण केंद्रों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है. सभी 12 केंद्रों पर 18+ युवाओं के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अनवरत जारी है, जबकि 8 केंद्रों पर 45 प्लस लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोडरमा: 18+ की आयु वाले पत्रकारों के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगा, डीसी बोले-दूसरों को भी करें प्रेरित

भारत में बनी कोविशील्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और यह बात कोडरमा के लोग भली-भांति जान रहे हैं. खासकर वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हर उम्र के युवा वैक्सीनेशन के लिए साइट पर पहुंच रहे हैं और उत्साह से लबरेज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. युवाओं की माने तो यह संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा कवच है और यह टीका हर किसी को लेना चाहिए. वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगातार टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.

बड़ी तादाद में युवा वैक्सीन ले रहे

झुमरीतिलैया के श्रम कल्याण केंद्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने उपायुक्त पहुंचे. उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि टीकाकरण के लिए युवाओं में उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है स्लॉट बुकिंग के लिए इंटरनेट साइट ओपन होते ही सारे स्लॉट बुक हो जा रहे हैं.

बड़ी तादाद में अपने नियत समय पर पहुंचकर युवा वैक्सीन ले रहे हैं. हालांकि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर कम उत्साह होने की बात स्वीकार की और कहा कि आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रांतियों को दूर कर शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन करवाया जाएगा.

Last Updated : May 25, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details