कोडरमा: जिले में कोविड-19 बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यापक तैयारी की जा रही है. जहां होली फैमिली अस्पताल को पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है.
वहीं, अब वेंटीलेटर और आईसीयू की सुविधा वाले एक निजी अस्पताल को भी जिला प्रशासन की ओर से अधिगृहत किया गया है. साथ ही झुमरी तिलैया के जयप्रकाश अस्पताल को भी कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है और यहां भी जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया जा रहा है. उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी एम तमिल वानन ने दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जिन लोगों के सैंपल पॉजिटिव आएंगे, उन्हें होली फैमिली और जयप्रकाश अस्पताल में एडमिट किया जाएगा. वहीं, निजी चिकित्सकों के अलावा सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इन दोनों कोविड-19 अस्पताल में इलाज करेंगे.