कोडरमा: जिले में बिना कारण जमीन की जमाबंदी रोके जाने के मामले को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने चंदवारा प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चंदवारा प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और जमीन के दाखिल खारिज और जमाबंदी से जुड़े सभी मामलों का अवलोकन किया.
उपायुक्त ने किया अंचल कार्यालय का दौरा
कोडरमा और चंदवारा प्रखंड के सीओ से पूर्व में बिना कारण जमाबंदी रोके जाने के मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था. वहीं मंगलवार को उपायुक्त रमेश घोलप ने खुद अंचल कार्यालय पहुंचकर जमीन की जमाबंदी से जुड़े सभी मामलों की जांच की. चंदवारा प्रखंड पहुंचे उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जमीन की जमाबंदी से जुड़े कई मामले लंबित होने की सूचना मिल रही थी, इसे लेकर अंचल कार्यालय के हल्का कर्मचारी और राजस्व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, साथ ही लंबित मामलों की अपर समाहर्ता और एसडीओ से जांच कराई जा रही है.