कोडरमा: कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन युद्धस्तर पर उचित प्रयास कर रहा है, ताकि कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार जिले में ही मिल सके. इसी कम्र में उपायुक्त रमेश घोलप ने कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन का निरीक्षण किया, जिसके बाद अस्पताल के चीफ इंजीनियर और अन्य पदाधिकारियों के साथ कोविड अस्पताल के रूप में उपयोग करने की चर्चा की.
ये भी पढ़ें-गुमला में जंगली हाथियों का आतंक, एक युवक को बुरी तरह कुचला
डीसी ने दिए निर्देश
डीसी ने अस्पताल चलाने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे बेड, ऑक्सीजन पाइपलाइन, सिलेंडर आदि सीएसआर मद से और मानव संसाधन जैसे चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी आदि भी बाह्यस्रोत से रखकर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया है. सीएसआर से उक्त कोविड अस्पताल शुरू करने के लिए सीएसआर की जिलास्तरीय समिति में निर्णय लेकर भेजने का आग्रह चीफ इंजीनियर ने किया है.
पूर्व में सीएसआर मद से दो एडवांस लाइफ सपोर्ट के साथ दो अत्याधुनिक एम्बुलेंस जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए लिखा है, जिसे जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा. होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों के लिए भी मेडिकल किट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश केटीपीएस की सीएसआर टीम को दिया है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करें
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. इसकी रफ्तार को रोकने के लिए सतर्क और संयमित रहने की जरूरत है. मास्क पहनें और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें. इसके साथ ही हाथों को साफ पानी और साबुन से समय-समय पर जरूर धोएं. अगर किसी भी प्रकार की सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जरूर संपर्क करें.