कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और पिछले 2 दिनों में कोविड अस्पताल में भर्ती 4 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गई है. प्रशासन ने लोगों से सरकार के निर्देशों के अनुपालन करने की अपील की है. उपायुक्त रमेश घोलप ने साफ लफ्जों में लोगों से अपील करते हुए कहा कि भले ही कोडरमा जिले में संक्रमण का मामला बेकाबू नहीं है लेकिन स्थिति चिंताजनक जरूर है. ऐसे में लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें. इसके साथ ही नियमित तौर पर मास्क के इस्तेमाल के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
ये भी पढ़ें-पुलिसकर्मियों के लिए 500 बेड वाला आइसोलेशन सेंटर तैयार, कोविड-19 मेडिकल सपोर्ट टीम का गठन
डीसी ने कई इलाकों का किया निरीक्षण
उपायुक्त रमेश घोलप ने कोडरमा स्टेशन, झुमरी तिलैया बाजार समेत कई इलाकों का निरीक्षण किया और लोगों से सरकार के निर्देशों के अनुपालन करने की अपील की. कोरोना संक्रमण को देखते हुए फल और सब्जी बाजार को ब्लॉक मैदान में शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं दिल्ली और मुंबई से आने वाली ट्रेनों के समय सारणी के मुताबिक कोडरमा स्टेशन पर भी विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल जिले में डोमचांच स्तिथ कोविड अस्पताल में 60 ऑक्सीजन सिलेंडर वाले बेड हैं. जबकि निजी क्लीनिक में 19 ऑक्सीजन बेड कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित किए जा चुके हैं. इसके अलावे 30 और ऑक्सीजन बेड के लिए तैयारियां की जा रही है.
निर्देशों की अवहेलना करने वाले लोगों को दी चेतावनी
कोविड के निर्देशों की अवहेलना करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जिला प्रशासन यह कतई नहीं चाहती हैं कि लोगों पर जुर्माना लगाकर उन्हें परेशान किया जाए. लेकिन समाज की सुरक्षा के लिए कड़ाई जरूरी है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे संक्रमण के मामले बढ़ेंगे कड़ाई बढ़ती जाएगी. ऐसे में लोग कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से बनाए गए निर्देशों का अनुपालन कर जिम्मेवार नागरिक का फर्ज निभाए.