कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र में भू माफिया और दबंगों के द्वारा एक परिवार का घर तोड़कर उसे बेदखल करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है (Dabangs broke house of family). इस मामले को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान दबंगों के द्वारा एक परिवार को घर से बेदखल किए जाने के मामले को लेकर उन्होंने राज्य सरकार की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से की.
दबंगों नें एक परिवार का घर तोड़ सदस्यों को किया बेदखल, मिलने पहुंची अन्नपूर्णा देवी ने अंग्रेजी हूकूमत से की तुलना - Jharkhand news
तिलैया थाना क्षेत्र में भू माफिया और दबंगों नें एक परिवार का घर तोड़ दिया (Dabangs broke house of family) और उसके दस्यों को घर से बेदखल कर दिया. इस मामले को लेकर अन्नपूर्णा देवी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि थाने से महज कुछ दूरी पर एक परिवार का घर लगातार 8 घंटे तक तोड़ा जाता रहा और पुलिस देखने तक भी नहीं पहुंची ये गंभीर लापरवाही का मामला है. उन्होंने कहा कि जमीन किसकी है और किसने जमीन किसको बेची है, यह मामला जांच का विषय है. लेकिन जिस तरह से एक परिवार को घर से बेदखल किया गया है, यह निश्चित तौर पर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है.
28 सितंबर को तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में दबंगों के द्वारा रंजीत सिंह के पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल कर उनका घर ध्वस्त कर दिया गया था. उसके बाद से लगातार यह परिवार प्लास्टिक से बने तंबू में रहने को मजबूर है. अन्नपूर्णा देवी ने इस मामले में दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं. पीड़ित परिवार से मिलने के क्रम में परिवार की बच्चों ने अपने दुख और तकलीफ को बयां करते हुए पूरी कहानी मंत्री अन्नपूर्णा देवी के समक्ष रखी.