कोडरमा: जिले के चंदवारा स्थित पुलिस लाइन में विश्वकर्मा पूजा के मौके पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आसनसोल से आए कलाकारों ने गीत-संगीत के जरिए समा बांधा. इस मौके पर एसपी एम तमिलवानन समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान मौजूद रहें.
हर साल की तरह इस बार भी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कोडरमा पुलिस लाइन में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आए दर्जनों कलाकारों ने भक्ति गीत और संगीत से समा बांधा. पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. चंदवारा पुलिस लाइन केंद्र में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा प्रत्येक साल स्थापित की जाती रही है.