कोडरमा:कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लिए जाने पर स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन पर रोक लगाने के सरकारी आदेश को वापस ले लिया गया है. 16 जनवरी से शुरू किए गए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों की कम उपस्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर पार्वती नाग ने लिखित आदेश जारी करते हुए कहा था की जो भी स्वास्थ्यकर्मी पंजीकरण के बाद टीका नहीं लेंगे, उनके वेतन पर रोक लगा दिया जाएगा.
सिविल सर्जन के आदेश के बाद स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया था, लेकिन इस आदेश को खारिज करते हुए शुद्धि पत्र जारी कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ पार्वती नाग ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान के पहले और दूसरे दिन स्वास्थ्यकर्मियों की कम उपस्थिति को देखते हुए उन्हें मोटिवेट करने के लिए यह आदेश जारी गया गया था, लेकिन आदेश की खामियों का एहसास होने के बाद शुद्धि पत्र जारी करते हुए आदेश वापस ले लिया गया है.