कोडरमा: महाशिवरात्रि पर हर तरफ माहौल भक्तिमय हो गया है. महाशिवरात्रि को लेकर कोडरमा में भी शिव भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही जिले के विभिन्न शिवालयों के साथ-साथ कोडरमा के ध्वजाधारी धाम और चंदवारा प्रखंड के दोमुहानी धाम में बाबा भोले को जलार्पण करने के लिए शिव भक्तों का तांता लगा है.
Mahashivratri 2023: कोडरमा के ध्वजाधारी और दोमुहानी धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा को जलार्पण करने के लिए लगा तांता - Koderma News
महाशिवरात्रि पर कोडरमा के ध्वजाधारी धाम और दोमुहानी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. बाबा को जलार्पण के लिए भक्तों का तांता लग गया. लोग पूरे भक्ति-भाव से भोलेनाथ की पूजा अर्चना में लगे हैं. इधर प्रशासन ने भक्तों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा है.
एक लाख भीड़ जुटने की संभावना:चंदवारा के दोमुहानी धाम में मंदिर के किनारे दोमुहानी नदी का पवित्र जल का उठाव कर लोग मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. महाशिवरात्रि पर कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में सुबह 4 बजे से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. यहां शिवभक्त 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ की चोटी पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. ध्वजाधारी पहाड़ पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि शिवरात्रि के मौके पर ध्वजाधारी पहाड़ पर तकरीबन एक लाख शिव भक्तों के पहुंचने की संभावना है.
महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन:महाशिवरात्रि को लेकर कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया है. इसके अलावा शिवभक्तों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के इंतजामात के साथ-साथ यहां पहुंचने वाले रास्तों को देखते हुए एनएच-31 पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं. आपको बता दें कि कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में मजिस्ट्रेड के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही जगह-जगह श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए हेल्प सेंटर बनाये गए हैं.