झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

न्यू ईयर को लेकर तिलैया डैम में शैलानियों की भीड़, जश्न में डूबे लोग - न्यू ईयर सेलिब्रेशन

कोडरमा के लोगों ने 2019 की विदाई और 2020 का स्वागत प्राकृतिक अंदाज में किया. तिलैया डैम में पर्यटकों और सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं कुछ सैलानियों ने तिलैया डैम की सुंदरीकरण करने को लेकर सरकार से अपील की.

Crowd of Shailites in Tilaiya Dam
तिलैया डैम, कोडरमा

By

Published : Jan 1, 2020, 8:51 PM IST

कोडरमा: कुछ अच्छे और कुछ बुरे अनुभव के अहसासों के साथ 2019 की विदाई हो गयी है. लोग नए साल को नए संकल्प के साथ मनाने में जुट गए है. पहली जनवरी को कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटक और सैलानियों की भारी भीड़ जमी और लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल के जश्न में डूबे हैं.

पूरी रिपोर्ट

तिलैया डैम में प्राकृतिक वादियों के बीच लोग खाना बनाकर पिकनिक का लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वोटिंग के जरिए भी लोग तिलैया डैम की मनोरम वादियों का नजारा ले रहे हैं. हालांकि आज पहली जनवरी को भीड़ कुछ ज्यादा है लेकिन पूरे दिसंबर और जनवरी महीने में यहां सैलानियों और पर्यटकों का तांता लगा रहता है. दूरदराज से लोग यहां आ रहे हैं और पिकनिक के आनंद के साथ-साथ वोटिंग का भी मजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों को नमन कर की नए साल की शुरुआत, सुदेश और अर्जुन मुंडा ने भी दी शुभकामना

तिलैया डैम में सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, शराबीयों और हुड़दंगियों पर विशष नजर रखी जा रही है. यहां आने वाले पर्यटक बताते हैं कि यहां की खूबसूरती बरबस ही उन्हें यहां आने को मजबूर कर देती है. पिकनिक और घूमने-फिरने के बहाने यहां पहुंचे लोगों का मानना है कि यहां प्रकृति का दिया हर कुछ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details