झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ATM बदलकर पैसे निकालने वाला गिरोह फिर हुआ सक्रिय, प्रवासी मजदूर को 65 हजार की लगाई चपत - Jharkhand nes

कोडरमा में ATM बदलकर पैसे निकालने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. झुमरी तिलैया थाना इलाके में उदय साव के अकाउंट से अपराधियों ने एटीएम बदल कर करीब 65 हजार रुपए निकाल लिए.

Criminals withdraw money by changing ATM in Koderma
Criminals withdraw money by changing ATM in Koderma

By

Published : Jul 17, 2022, 7:30 PM IST

कोडरमा: एटीएम से पैसे निकालने के दौरान लोगों को अपने विश्वास में लेकर धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए की अवैध निकासी करने वाली अपराधी गिरोह एक बार फिर से कोडरमा जिले में सक्रिय हो गया है. ताजा मामला झुमरी तिलैया शहर का हैं जहां झुमरी तिलैया थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित एक एटीएम में अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रुपए की अवैध निकासी कर ली. जिसके बाद पीड़ित बिसोडीह निवासी उदय साव ने तिलैया पुलिस से शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिजली बिल जमा करने के नाम पर डॉक्टर से की सवा तीन लाख की ठगी

तिलैया थाना में दिए आवेदन में पीड़ित उदय साव ने बताया कि वह दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता है और कुछ दिन पहले ही अपने घर कोडरमा लौटा है. घर में निर्माण कार्य को लेकर 20 हजार रुपए की निकासी करने के लिए वे सुंदर होटल स्थित एटीएम पहुंचे थे, लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद उनके अकाउंट से रुपए की निकासी नहीं हो पाई, जिसके बाद वे दूसरे एटीएम में रुपए निकालने के लिए जाने लगे. इसी दौरान वहां खड़े कुछ लोगों ने इनका कार्ड ये कहते हुए मांगा कि कहीं उनके कार्ड में तो कुछ खराबी नहीं है, कार्ड देखकर उन्होंने वापस लौटा दिया और कहा कि उनके भी पैसे नहीं निकल रहे हैं. उदय वहां से निकले ही थी कि उनके बैंक अकाउंट से लगातार पैसे की निकासी होने का मैसेज उनके फोन पर आने लगा. जब उन्होंने अपने एटीएम कार्ड को देखा तो उनका एटीएम कार्ड बदला हुआ पाया गया.

पीड़ित उदय साव ने बताया कि उनके अकाउंट में 80 हजार थे, अपराधियों नें एटीएम बदलकर 5 हजार, 10 हजार और POS के जरिए से 50 हज़ार रुपए निकाले. उन्होंने बताया कि कुल 65 हजार रुपये की अवैध निकासी अपराधियों ने उनके अकाउंट से की है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने फिर से 5 हजार रुपए पीओएस मशीन से निकालने का प्रयास किया लेकिन बैंक के द्वारा इसे अस्वीकार कर दिया गया. बैंक अकाउंट से अवैध निकासी के लगातार मैसेज आने के बाद पीड़ित उदय साव ने अपने एकाउंट में शेष बचे 15 हज़ार रुपए को अपने परिचित के दूसरे खाते में ट्रांसफर कर बचाया. फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयान पर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details