कोडरमा: जिले के झुमरीतिलैया बस स्टैंड में गुरुवार को अपराधियों ने अहले सुबह एक व्यक्ति सिकंदर पर गोलियों से हमला कर दिया. जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर है.
कोडरमा: झुमरीतिलैया बस स्टैंड में गोलीबारी, एक घायल - झारखंड समाचार
कोडरमा के झुमरीतिलैया बस स्टैंड में अपराधियों ने एक व्यक्ति सिकंदर को उस वक्त गोली मार दी जब वह वहां किसी काम से गया था. गोली लगने के बाद सिकंदर को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
पीड़ित व्यक्ति
जानकारी के अनुसार, सुबह तीन बजे सिकंदर यादव पैसे की वसूली के लिए बस स्टैंड गया था. जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोलियों से हमला कर दिया. गोली सिकंदर के दाहिने हाथ में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
फिलहाल सिकंदर यादव सदर अस्पताल में भर्ती है जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. पीड़ित सिकंदर ने संजय यादव को घटना का मुख्य आरोपी बताया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.