कोडरमा: जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. अपराधियों ने बुधवार को कोडरमा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद की है, जहां मदरसा के लिए बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक युवक से एक लाख रुपए की छिनतई की गई. वहीं, दूसरी घटना तिलैया थाना क्षेत्र के कृष्णा होटल के पास की है. जहां एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख रुपए की छिनतई की गई.
पीड़ित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक देवनारायण कुमार ने बताया कि वह भुंडो में यस बैंक का सीएसपी चलाता हैं. वह तिलैया के स्टेट बैंक से 2 लाख रुपए निकाल कर अपना जरूरी काम कर घर लौट रहे थे. तभी उसकी गाड़ी पंक्चर हो गई और जब वह पंक्चर बनाने के लिए कृष्णा होटल के पास पहुंचा जहां बाइक सवार अपराधियों ने पैसे से भरा बैग छीन लिया और भागने लगे.