कोडरमा: जिला के बड़की बागी में रहने वाले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रमेश यादव ने कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत पैंथर के जवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रमेश यादव की माता ने कोडरमा एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी समेत पैंथर जवानों पर घर की महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट के अलावा तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में BJP नेता की पुलिस के साथ दबंगई, स्कॉर्पियो से काला शीशा हटाने पर करने लगे हाई वोल्टेज ड्रामा
कोडरमा थाना प्रभारी पर महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर पुलिस के कोई भी अधिकारी इस पर बोलने से बच रहे हैं. गुरुवार को रमेश यादव का पूरा परिवार, महिलाएं और बच्चे एसपी आवास पहुंचे और पूरे मामले की लिखित जानकारी एसपी को दी. बुजुर्ग महिला ने कहा कि घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था और कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम अपने दलबल के साथ बारूद यादव को खोजते हुए घर में घुस गये. उन्होंने घर की महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे.
इसी फरियाद लेकर एसपी आवास पहुंचीं महिला ने बताया कि जिस वक्त थाना प्रभारी बारूद यादव को खोजने के लिए घर पर पहुंचे थे उस वक्त घर की महिलाएं घर का काम कर रही थीं. इसी गुस्से में थाना प्रभारी ने महिला और बच्चों के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहीं लेकिन पुलिस वालों ने उनकी एक बात नहीं सनीं और घर में तोड़फोड़ करने के बाद वो वहां से धमकी देकर चले गये.
वहीं शिक्षक रमेश यादव ने कहा कि जब वह स्कूल में थे, तब इस तरह की घटना घटी और घर से सूचना मिलने के बाद जब वे अपने घर पहुंचे. घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि थाना प्रभारी द्वारिका राम महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहे हैं और गाली गलौज करते बच्चों के साथ मारपीट भी कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.