कोडरमा रेल पुलिस ने बरामद तीन बच्चियों का किया रेस्क्यू कोडरमा:बाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही तीन नाबालिग लड़कियों को कोडरमा रेल पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बरामद नाबालिग खूंटी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
यह भी पढ़ें:Ranchi News: मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए झारखंड के 11 बच्चे, बेंगलुरु से रेस्क्यू कर लाए गए रांची
दरअसल, कोडरमा आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग लड़कियों को रांची से झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन में बिठाकर दिल्ली तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. जिसके बाद कोडरमा आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाया और जैसे ही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर रुकी, ट्रेन से तस्करी के लिए दिल्ली ले जाए जा रहे तीनों नाबालिग बच्चियों को आरपीएफ ने बरामद कर लिया.
फिलहाल, कोडरमा रेल पुलिस ने तस्करी के लिए दिल्ली ले जाए जा रही तीनों नाबालिग बच्चियों को कोडरमा चाइल्ड लाईन को सुपुर्द कर दिया है. जहां से उन्हें सीडब्लूसी में प्रस्तुत किया गया और उनकी काउंसलिंग की जा रही है. पकड़े गए तस्कर की पहचान आनंद मुंशी नाग के रूप में की गई है, जो खूंटी जिले के साइको थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पकड़े जाने के बाद तस्कर इन बच्चियों को घुमाने के बहाने दिल्ली ले जाने की बात बता रहा है.
रेल पुलिस जांच में जुटी:इधर, रेल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. सीडब्ल्यूसी के सदस्य शैलेश कुमार ने बताया कि इन नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसला कर दिल्ली काम कराने ले जाया जा रहा था. पकड़े गए बाल तस्कर के मोबाइल पर पैसे के ट्रांजेक्शन के भी सबूत पाए गए हैं. गौरतलब है कि बड़ी संख्या में झारखंड से बाल मजदूरों को तस्करी कर दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में ले जाया जाता है. वहां इन नाबालिगों को बाल मजदूरी में धकेल दिया जाता है. इसके एवज में तस्करी करने वाले तस्करों को मोटी रकम मिल जाती है.