कोडरमा:पुलिस ने साइबर क्राइम के एक मामले का खुलासा किया है. दरअसल, कोडरमा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबद स्थित गड़गी में कुछ साइबर अपराधी शिमला नंदनी स्पॉट कॉल गर्ल्स नाम का ऑनलाइन साईट चला रहे हैं. जहां लड़कियों के फेक पिक्चर भेज लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.
कॉल गर्ल्स सप्लाई के नाम पर लोगों से ठगी, तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, बैंक के कई पासबुक और एटीएम बरामद
कोडरमा में कॉल गर्ल्स सप्लाई के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने वाले गिराह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
Published : Sep 20, 2023, 8:37 PM IST
सूचना के आधार पर पुलिस ने उस स्थान पर छापेमारी की. जहां से दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने मौके से कई बैंकों के एटीएम, पासबुक और मोबाइल बरामद किए हैं.
मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गिरोह के लोग मोबाइल पर कॉल गर्ल्स सप्लाई के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. पहले गिरोह के लोग लड़कियों के फेक पिक्चर भेजते थे. फिर जब लड़कियों की डिमांड की जाती थी, तब उसके एवज में साइबर अपराधी लोगों से मोटी रकम ऐठा करते थे. एसपी ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा साइबर अपराध को पिछले एक सालों से अंजाम दिया जा रहा था.
पुलिस को मिले लेनदेन के कई रिकॉर्ड:गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान जितेंद्र साव और दिलीप साव के रूप में की गई है, जो जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस को इन अपराधियों के पास से पैसे के लेनदेन के कई रिकॉर्ड भी मिले हैं. फिलहाल, पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. साथ ही इस तरह के साइबर क्राइम को कहां-कहां अंजाम दिया जा रहा है.