कोडरमा में गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा को लेकर संवाददाता भोलाशंकर सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट कोडरमा: जिले में जमीन का अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. कोडरमा में जमीन माफिया का दुस्साहस ऐसा कि वो अब सरकारी और गैरमजुरूआ जमीन पर भी अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. कुछ ऐसा ही मामला झुमरीतिलैया में सामने आया है.
इस भी पढ़ें- रैयती जमीन पर बने तालाब पर कब्जे की कोशिश! ग्रामीणों ने एसपी से लगाई गुहार
कोडरमा में गैरमजरूआ और सरकारी जमीन पर किसी तरह का निर्माण और खरीद बिक्री पर रोक लगी है. इसके बावजूद सरकारी और गैरमजरूआ जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है. साथ ही इन जमीनों की बिक्री कर भू-माफिया मालामाल हो रहे हैं. भू-माफियाओं द्वारा गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करने और निर्माण कार्य किये जाने की खबरें लगातार जिला प्रशाशन को मिल रही थीं. जिसके बाद कहीं न कही जिला प्रशासन हरकत में आया है और अब ऐसे चिन्हित गैरमजरूआ जमीन पर अंचल कार्यालय की ओर से कोडरमा उपायुक्त के आदेश पर जमीन की खरीद बिक्री नहीं करने व चिन्हित जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं किये जाने के लिए सरकारी बोर्ड लगाया जा रहा है.
बता दें कि झुमरीतिलैया के पानी टंकी रोड स्तिथ श्मशान घाट के नजदीक भू-माफियाओं और दबंगों द्वारा गैरमजरूआ जमीन कर कब्जा करने की नीयत से बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया था. जिसके बाद अंचल कार्यालय की ओर से जमीन पर हो रहे बॉउंड्री के निर्माण को रूकवा दिया और वहां चिन्हित खाता नंबर प्लॉट नंबर व उनका रकबा को दर्शाते हुए उसे गैरमजरूआ जमीन बताया है. इसके साथ ही ऐसी जमीन पर किसी तरह के निर्माण कार्य नहीं किये जाने व उसकी खरीद बिक्री नहीं करने का सरकारी बोर्ड लगाया गया है.
सरकारी बोर्ड लगाने पहुंचे कोडरमा अंचल के कर्मचारी हरेकृष्णआ ने बताया कि वो जमीन गैरमजरूआ है, जिसकी खरीद बिक्री पर रोक लगी हैं और किसी तरह के निर्माण कार्य पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इसके बावजूद भू-माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और इनके द्वारा इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही जमाबंदी जांच कर ऐसे चिन्हित गैरमजरूआ जमीन पर किये गए बॉउंड्रीवाल को अतिक्रमण वाद के बाद तोड़ा जाएगा.
अंचल कर्मचारी ने आम लोगों से अपील की है कि लोग गैरमजरूआ जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य न करें न ही उसकी खरीद-बिक्री करें. उन्होंने बताया कि ऐसी जमीन पर किये गए निर्माण कार्य को लेकर धारा 144 और 145 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इधर गैरमजरूआ जमीन पर सरकारी बोर्ड लगने से भूामाफियाओं में हड़कंप मचा है.