झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में लापता आठ वर्षीय बच्चे का शव अर्धनिर्मित मकान से बरामद, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी - etv news

कोडरमा में लापता आठ वर्षीय बच्चे का शव अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

missing child body recovered in koderma
missing child body recovered in koderma

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 8:34 PM IST

लापता बच्चे का शव अर्द्धनिर्मित मकान से बरामद

कोडरमा:जिले में 14 सितंबर से लापता आठ वर्षीय बच्चे का शव पास के ही एक अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया है. मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद का है. शव मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:Giridih News: लापता किशोर का शव कुंआ से बरामद, परिजनों में मातम

बता दें कि 14 सितंबर की शाम घर के बाहर खेल रहा अब्दुल समद अचानक गायब हो गया था, जिसे लेकर पहले तो कोडरमा थाना में गुमशुदगी की शिकायत की गई. उसके बाद अगले दिन उसके लापता होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस की ओर से अब्दुल समद की खोजबीन के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया. पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुटी हुई थी.

डॉग स्क्वायड की भी ली जा रही मदद:इधर, बंद पड़े घर से दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्लास्टिक के बोरे से लिपटा हुआ अब्दुल समद का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. मामले के उद्भेदन को लेकर डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. वहीं फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से मिले सबूत को इकट्ठा करने में जुटी हुई है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही बच्चे की हत्या करने वाले की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details