कोडरमा: अनलॉक-1 में रियायतों के बाद कुछ शर्तों के साथ दुकानें खुली हैं और जिंदगी को पटरी पर लौटाने की कयावद भी शुरू हो गई है. कोडरमा जिले में भी फर्नीचर शो रूम, हार्डवेयर दुकान, किताब की दुकान समेत कई दुकानें खुल गई हैं, लेकिन सामानों की खरीद-बिक्री के नियमों में बदलाव आ गया है. मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही किसी भी ग्राहक को दुकान में प्रवेश की इजाजत मिल रही है.
बता दें कि झुमरी तिलैया के एक फर्नीचर शो रूम में कोविड-19 के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है. इस दुकान में आने से पहले सभी ग्राहकों को मास्क दिया जाता है और उसके बाद सेनेटाइज करने के बाद ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जाती है. उसके बाद ही ग्राहकों को शो रूम में प्रवेश की अनुमति दी जाती है. शो रूम संचालक ग्राहकों से लिए गए पैसों को भी सेनेटाइज करते हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इन सावधानियों के बीच खरीदारी करने पर ग्राहक भी संतुष्ट नजर आते हैं. इसके अलावा शो रूम में एक साथ सिर्फ 5 लोगों को ही आने की अनुमति होती हैं.