झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में मतगणनाः कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी - मतगणना केंद्र में सुरक्षा

पंचायत चुनाव में वोटिंग के बाद कोडरमा में मतगणना जारी है. जिला के डोमचांच, मरकच्चो और सतगावां प्रखंड में हुए मतदान के बाद कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती की जा रही है. मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही काउंटिंग सेंटर के 1 किलोमीटर क्षेत्र में धारा 144 लगाई गयी है.

counting-of-votes-in-second-phase-polling-in-koderma
कोडरमा में मतगणना

By

Published : May 22, 2022, 9:55 AM IST

कोडरमा: जिला के डोमचांच, मरकच्चो और सतगावां प्रखंड में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद वोटों की गिनती का काम कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हो गया है. धीरे-धीरे मतगणना अभिकर्ता भी कॉउंटिंग हॉल में पहुंचने लगे हैं. इसके साथ ही मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणनाकर्मी और मतगणना अभिकर्ता की आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही उसे काउंटिंग हॉल में इंट्री दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा स्ट्रांग रूम की दो लेयर सुरक्षा व्यवस्था, 22 मई को सुबह 8 बजे से होगी मतों की गिनती

कोडरमा में मतगणना जारी है. जिला के मरकच्चो, डोमचांच और सतगावां प्रखंड के लिए अलग-अलग काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. जहां धीरे-धीरे बैलेट बॉक्स से मतपत्र निकाले जा रहे हैं. मतगणना हॉल में मतगणनाकर्मी और मतगणना अभिकर्ता को मोबाइल और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूर्णतः पाबंदी लगाई गयी है. साथ ही मतगणना सेंटर के 1 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगाई गयी है. काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा के लिए जवान मुस्तैदी से डटे हुए हैं.

देखें पूरी खबर
डोमचांच और सतगावां प्रखंड के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल और मरकच्चो प्रखंड के लिए 16 टेबल लगाए गए हैं. जहां 16 राउंड तक मतों की गिनती का काम रात 8 बजे तक किया जाएगा. कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ भी धीरे-धीरे जुटनी शुरू हो गयी है. ऐसे में जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, बैलेट बॉक्स खुलते जाएंगे वैसे-वैसे प्रत्याशियों की किस्मत भी खुलनी शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि कोडरमा, डोमचांच और मरकच्चो प्रखंड के जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के कुल 652 पदों के लिए 1038 प्रत्यशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 19 मई को कोडरमा में मतदान हुआ था.
सुरक्षा में तैनात जवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details