झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: कोरोना के कारण मूर्ति की साज-सज्जा के सामान हुए महंगे, मूर्तिकारों की आमदनी घटी - कोडरमा नवरात्रि 2020

कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मूर्तिकारों की आमदनी कम हो गई है. सरकार के निर्देश के तहत छोटी मूर्ति बनाने और साज-सज्जा के सामान महंगे होने से मूर्तिकारों का मुनाफा प्रभावित हो गया है.

corona-virus-impact-on-sculptor
मूर्तिकारों पर कोरोना का असर

By

Published : Oct 20, 2020, 12:59 PM IST

कोडरमा:कोरोना संक्रमण की वजह से जहां पर्व त्योहारों पर असर पड़ा है. वहीं पर्व त्योहारों से जुड़े मूर्तिकार और कलाकार भी प्रभावित हुए हैं. जिले में सरकार के निर्देश के बाद जहां मां दुर्गा की प्रतिमा छोटी बनाई जा रही है.

देखें पूरी खबर

वहीं मूर्ति के साज-सज्जा के सामान कम मात्रा में आने से उसकी कीमत भी बढ़ गई है. मूर्ति के घटते आकार और डेकोरेशन के महंगे होते सामान के चलते मूर्तिकार प्रभावित हैं. उन्हें होने वाला मुनाफा भी कम हो गया है.

इसे भी पढ़ें-JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम का विवादास्पद बयान, रेप की घटना के लिए अभिभावक दोषी

मूर्तिकार पर कोरोना का असर
मूर्तिकार संदीप कुमार पंडित ने बताया कि इस बार पूजा समिति वैश्विक महामारी के कारण कम खर्चे के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है. जिसके कारण उनका मुनाफा प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि मूर्ति बनाकर ही उनका साल भर का खर्च चलता था. लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण अब इस पर भी आफत आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details