झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Corona Vaccination In Koderma: सभी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को दिया जा रहा कोरोना का टीका

कोडरमा में कोरोना वैक्सीनेशन लगातार जारी है. जिला में सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को टीका दिया जा रहा है. जिला में अब तक 10 हजार युवाओं को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

corona-vaccination-in-koderma-children-vaccinated-by-camps-in-schools
कोडरमा में कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 18, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 4:05 PM IST

कोडरमाः झारखंड में वैक्सीनेशन चल रहा है. किशोर-किशोरियों को बड़े पैमाने पर सभी जिलों में कोरोना का टीका दिया जा रहा है. कोडरमा में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. जिला में सभी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को टीका दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में तय डेडलाइन पर पूरा नहीं हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य, जानिए क्या है वजह

कोडरमा में टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह दिख रहा है. 3 जनवरी से 15 से 18 साल के युवाओं की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसके बाद जिला में अब तक 10 हजार युवाओं को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इन किशोर-किशोरियों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. इसके अलावा जिला में टीका महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कैंप लगाकर स्कूली बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में टीकाकरण को सुरक्षा कवच बताया गया है और इससे 15 प्लस के युवा भी भली-भांति जानते हैं. टीकाकरण के लिए 15 साल से ऊपर आयु के बच्चे कतारबद्ध होकर टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं और अपनी बारी आने के बाद कोरोना का सुरक्षित टीका लगवा रहे हैं. टीकाकरण के लिए पहुंचे युवाओं ने एक स्वर में कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है और वैक्सीन लेने के बाद खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि उनकी आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू कर सरकार ने उन्हें भी संक्रमण से सुरक्षा कवच प्रदान किया है. युवाओं की मानें तो टीकाकरण के लिए इंतजार जरूर करना पड़ा लेकिन वैक्सीन लगवाकर उन्हें सुरक्षित महसूस हो रहा है.

वैक्सीन के लिए कतार में युवा
Last Updated : Jan 18, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details