कोडरमा: जिले में एक बैंककर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है. गुरुवार देर रात यूनियन बैंक के झुमरी तिलैया शाखा के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर के सबसे व्यस्तम इलाके के झंडा चौक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, यूनियन बैंक के तमाम कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.
खंगाला जा रहा कांटेक्ट लिस्ट
दरअसल, जिस बैंककर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह गुरुवार शाम तक यूनियन बैंक के झुमरी तलैया में अपनी ड्यूटी कर रहा था और अचानक तबीयत बिगड़ने की स्थिति में अस्पताल जाकर जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बहरहाल, बैंककर्मी होने के नाते कई लोग उसके संपर्क में आए थे. ऐसे में बैंककर्मी के कांटेक्ट लिस्ट को भी खंगाला जा रहा है और सभी लोगों को चिन्हित कर उनके सैंपल लिए जाएंगे.