झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से कोरोना संक्रमित कैदी फरार, हत्या के मामले में जेल में था बंद - कोडरमा मंडल कारा का कैदी फरार

कोडरमा मंडल कारा के एक कोरोना संक्रमित कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. संक्रमित कैदी सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुआ है. यह हत्या के एक मामले में जेल में बंद था.

corona infected prisoner escaped from sadar hospital isolation ward in koderma
कोरोना संक्रमित कैदी हुआ फरार

By

Published : Sep 10, 2020, 2:30 PM IST

कोडरमा:कोडरमा मंडल कारा का एक कोरोना संक्रमित कैदी सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया है. मंडल कारा के कोविड केयर सेंटर मे इलाजरत हत्या के मामले का आरोपी पप्पू विश्वकर्मा को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

कोरोना संक्रमित कैदी फरार
जानकारी के अनुसार संक्रमित कैदी आइसोलेशन वार्ड के बेड पर सोया हुआ था, लेकिन जब सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी आइसोलेशन वार्ड के राउंड पर गए तो संक्रमित कैदी फरार हो चुका था. बहरहाल इसकी सूचना कोडरमा थाना को दे दी गई है. गौरतलब है कि साल 2019 के हत्या के एक मामले में पप्पू विश्वकर्मा नामजद अभियुक्त था और मंडल कारा में बंद था.

इसे भी पढ़ें-दुमका में ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में 7 गिरफ्तार, 25 लाख की हुई थी मांग

थाना पुलिस को दी गई शिकायत
इस संबंध में मामले की जानकारी देते हुए आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया कि कैदी के फरार होने की सूचना पर सदर अस्पताल में उसकी तलाश की गई. कैदी के नहीं मिलने पर इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोडरमा थाना को दी गई है. उन्होंने बताया कि कैदी के साथ एक और कैदी को मंडल कारा स्थित कोविड केयर सेंटर से सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details