कोडरमा: जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एकमात्र संक्रमित मरीज के दो लगातार रीसैम्पलिंग का टेस्टरिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से छुट्टी देने के क्रम में डीसी और एसपी समेत तमाम अधिकारियों और डॉक्टरों ने ठीक हुए व्यक्ति पर फूल बरसाए और ताली बजाकर उनका स्वागत किया.
बाद में सरकारी गाड़ी से ठीक हुए मरीज को उसके गिरिडीह स्थित घर के लिए रवाना किया गया. संक्रमित मरीज को 10 अप्रैल को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां लगातार उसका इलाज किया जाता रहा. संक्रमित मरीज कोडरमा जिला के सीमा से सटे गिरिडीह जिले का रहने वाला है और सबसे पहले वह मरकच्चो के रेफरल अस्पताल में भर्ती हुआ था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था.