कोडरमा: पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बीच कोडरमा से अजीब तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां बड़ी संख्या में छिपकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा रहा है. जहां मंगलवार की रात 9 बांग्लादेशी नागरिकों को छतरबर से पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है, तो वहीं जलवाबाद में पहचान छिपाकर रह रहे 15 लोगों को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें-corona alert: कोरोना पॉजिटिव के बाद रांची में पुलिस की सख्ती शुरू, हिंदपीढ़ी में पसरा है सन्नाटा
जलवाबाद में रह रहे थे सभी
एसडीओ विजय वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ये सारे लोग धर्म प्रचारक ही प्रतीत हो रहे हैं, लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि ये सारे लोग जलवाबाद मस्जिद में छिपे हैं, लेकिन जब छापेमारी के लिए वे वहां पहुंचे तो यह सारे लोग जलवाबाद में ही एक मैदान में बैठे पाए गए.