कोडरमा: जिलेसे गुजरने वाली एनएच 31 की जर्जर स्थिति का जल्द ही कायाकल्प हो जाएगा. हजारीबाग के बरही से लेकर कोडरमा होते हुए बिहार के रजौली तक एनएच 31 पर फोरलेन निर्माण कार्य जारी है. पहले फेज में बरही से लेकर झुमरीतिलैया के जेजे कॉलेज तक साढे 27 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
फोरलेन सड़क निर्माण
फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर तिलैया डैम के और गौरी नदी के ऊपर मेजर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जबकि कई जगह पर छोटे पुल पुलिया भी बनाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सड़क चौड़ीकरण को लेकर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-शहीद स्मृति दिवस: रांची में झारखंड के 8 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, डीजीपी ने दी सलामी
फोरलेन निर्माण का कार्य पूरा
निर्माण एजेंसी के साइट इंचार्ज नारायण कुमार ने बताया कि फरवरी 2022 तक फोरलेन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जब फोरलेन तैयार हो जाएगा तो 80 की रफ्तार से इस सड़क पर गाड़ी दौड़ सकेगी. इससे पहले बरही तक फोरलेन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ आम लोगों का भी मानना है कि फिलहाल एनएच 31 की स्थिति काफी जर्जर है, लेकिन फोरलेन बन जाने के बाद लोगों को राहत मिलेगी और लोग जिला मुख्यालय से कम समय में राजधानी रांची तक पहुंच सकेंगे.