झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू, DC ने किया निरीक्षण

कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसका जायजा लेने शुक्रवार को जिले के उपायुक्त रमेश घोलप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

कोडरमा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Sep 13, 2019, 1:15 PM IST

कोडरमा: जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का उपायुक्त रमेश घोलप ने जायजा लिया. सुबह-सुबह अधिकारियों के साथ पहुंचे उपायुक्त रमेश घोलप ने पूरे निर्माण स्थल का भ्रमण किया और निर्माण कंपनियों में लगे अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. कोडरमा में 30 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य किया जाना है.

देखें पूरी खबर


सिंपलेक्स कंपनी की ओर से करमा में 100 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण के अलावे सदर हॉस्पिटल अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है. इसके तहत 200 बेड वाले अस्पताल भी बनाए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले कोडरमा के करमा में श्रम मंत्रालय की ओर से केंद्रीय अस्पताल संचालित होता था, जिसके बंद हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 23 सितंबर को रांची के प्रभात तारा मैदान से इस मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया था.

ये भी पढ़ें:हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर
मेडिकल कॉलेज के निर्माण का जायजा लेने के बाद उपायुक्त रमेश घोलप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निर्माण के दौरान यहां आस-पास के रहने वाले लोगों की समस्या सुनी गई. निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश कंपनियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण का लक्ष्य 2022 है, लेकिन इससे पहले ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details