कोडरमा:प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में पेट्रोल, डीजल और पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेस की तरफ से धरना दिया गया. धरने के माध्यम से कांग्रेस ने मोदी सरकार से पेट्रोल,डीजल और गैस सिलेंडर में हो रही मूल्य वृद्धि को कम करने की मांग की गई.
धरना शुरू करने से पहले कांग्रेसियों ने पहले संत रैदास जयंती पर संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने किया.