झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री बन्ना गुप्ता, पद यात्रा से पहले जिप सदस्य अपने समर्थकों के साथ थामेंगे कांग्रेस का दामन - Congress Pad Yatra

कोडरमा में कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा अभियान के तहत 25 नवंबर को पद यात्रा निकाली (Congress will Take out Pad Yatra in Koderma) जाएगी.इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है.

Congress leaders giving information
Congress leaders giving information

By

Published : Nov 24, 2022, 5:04 PM IST

कोडरमा:कोडरमा में कल 25 नवंबर को कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा अभियान के तहत पद यात्रा निकाली (Congress will Take out Pad Yatra in Koderma) जाएगी. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मुख्य रूप से शामिल होंगे. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, कहा- नफरत को करेंगे खत्म

कोडरमा के कर्दम पार्क से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्राः भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra Campaign) कोडरमा के कर्दम पार्क से शुरू होगी, जो कोडरमा के निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज पहुचेंगी. यहां जलपान करने के बाद सभी नेता और कार्यकर्ता पुनः पद यात्रा करते हुए करमा से झंडा चौक पहुचेंगे. जहां झंडा चौक पर एक सभा का आयोजन किया जाएगा.

कार्यकर्ताओं में उत्साहः इस संबंध में भारत जोड़ो यात्रा के कोडरमा विधानसभा प्रभारी रवि शंकर यादव ने बताया कि इस पद यात्रा में हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसको लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है.

कोडरमा के जिप सदस्य लक्ष्मण यादव कांग्रेस का दामन थामेंगेः वहीं भारत जोड़ो यात्रा से पहले कोडरमा के जिप सदस्य लक्ष्मण यादव कांग्रेस का दामन थामेंगे. जिप सदस्य लक्ष्मण यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे और इसके बाज भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra Campaign)में शामिल होंगे. मौके पर मैजूद जिप सदस्य लक्ष्मण यादव ने इस संबंध में बताया कि वे कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.

भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगीःगौरतलब हो कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. कांग्रेस यात्रा के तहत अगले 150 दिनों में देश के 12 राज्यों और दो केंद्र-शासित प्रदेशों से होकर कुल 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचेगी. जहां कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details