कोडरमा: स्वच्छता पखवाड़ा के मद्देनजर जिले के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन के जरिए लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारियां दी जाएंगी. आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश घोलप थे. साथ ही इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन पार्वती नाग के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत कई लोग मौजूद थे.
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले में 15 दिनों तक स्वच्छता संबंधी जानकारियां लोगों को दी जाएंगी. स्वच्छता पखवाड़े के तहत दिवसवार अलग-अलग कार्यक्रमों और क्रियाकलापों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जागरूकता दिवस, सामुदायिक भागीदारी दिवस, हाथ धुलाई दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, स्वच्छता ही सेवा दिवस, स्वच्छता पर आधारित स्कूलों में स्वच्छता कार्य, पत्र लेखन और पुरस्कार वितरण जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.