झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू, जागरूकता संबंधी होंगे कई कार्यक्रम - कोडरमा में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

कोडरमा जिले में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया है. इसको लेकर रविवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के शिक्षक और शिक्षा कर्मचारियों को स्वच्छता संबंधी तरीके बताए गए. जिले में 15 दिनों तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

उपायुक्त रमेश घोलप

By

Published : Sep 1, 2019, 10:14 PM IST

कोडरमा: स्वच्छता पखवाड़ा के मद्देनजर जिले के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन के जरिए लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारियां दी जाएंगी. आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश घोलप थे. साथ ही इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन पार्वती नाग के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत कई लोग मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले में 15 दिनों तक स्वच्छता संबंधी जानकारियां लोगों को दी जाएंगी. स्वच्छता पखवाड़े के तहत दिवसवार अलग-अलग कार्यक्रमों और क्रियाकलापों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जागरूकता दिवस, सामुदायिक भागीदारी दिवस, हाथ धुलाई दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, स्वच्छता ही सेवा दिवस, स्वच्छता पर आधारित स्कूलों में स्वच्छता कार्य, पत्र लेखन और पुरस्कार वितरण जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- जामताड़ाः असम एनआरसी से जुड़े 37 मामलों की हुूई जांच, प्रशासन ने सभी मामलों को पाया गलत

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़ा के जरिए लोगों को स्वच्छता संबंधी जागरूक बनाना है. राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत कई कार्यक्रम के निर्देश हैं, जिसको लेकर 15 दिनों में करीब 41 तरह के अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. स्वच्छता पखवाड़ा को प्रभावी बनाने के लिए सबसे पहले जिले के सभी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को इसके प्रति जागरूक किया गया है. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत इस कार्यक्रम में जल शक्ति अभियान और पोषण अभियान को भी शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details