झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: झुमरी तिलैया में चलाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

कोडरमा में आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसके तहत पूरे शहर के गली, मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी को साफ किया जा रहा है. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोगों को गंदगी से होने वाले रोगों से बचाया जा सके.

Cleanliness campaign
स्वच्छता पखवाड़ा

By

Published : Jul 21, 2020, 4:19 PM IST

कोडरमा: जिला के झुमरी तिलैया नगर परिषद के आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूरे झुमरी तिलैया शहर में डोर टू डोर सफाई अभियान चलाकर गंदगी साफ की जा रही है साथ ही गली-गली, नाली में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

झुमरी तिलैया नगर परिषद के आउटसोर्सिंग कंपनी इंचार्ज प्रवीण शंकर ने कहा कि बारिश के इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप देखा जा रहा है और इसी को लेकर पूरे शहर के गली मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी साफ किया जा रहा है, साथ ही साथ गंदगी वाले इलाकों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोगों को गंदगी से होने वाले रोगों से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, पुराने आईडी से आया मेल

बता दें कि झुमरी तिलैया नगर परिषद में जब से आउटसोर्सिंग कंपनी आयी है. तब से लगातार स्वच्छता अभियान तेज होता दिख रहा है, डोर टू डोर कचरा उठाव से कचरा संग्रह किया जाता है और उसे कचरा डंप में डिस्पोज किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details