कोडरमाःशिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कोडरमा में कहा कि लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही हैं. सरकारी विद्यालयों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के कई अभिभावकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर डीटीएच केबल के जरिये लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है, ताकि सभी बच्चों को घर बैठे शिक्षा मिल सके.
इसके अलावा पढ़ाई की भरपाई के लिए लॉकडाउन के बाद स्कूलों की समय सारणी में बदलाव किया गया हैं. सभी सरकारी विद्यालयों को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है.