कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित देवी मंडप रोड निवासी गोपी यादव के अपह्रत 6 वर्षीय पुत्र आर्यन राज को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बरामद किया गया है. पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.
15 जनवरी को हुआ था अपहरणःआपको बता दें कि 15 जनवरी को दोपहर 2 बजे आर्यन को पतंग का लालच देकर अगवा कर लिया गया था. सीसीटीवी कैमरे में दो महिलाएं बच्चे का अपहरण करती देखी गई थीं. जिसके बाद अपहृत बच्चे की मां पूनम देवी ने आजाद मोहल्ला निवासी पूजा देवी पर अपने बच्चे आर्यन राज के अपहरण का मामला तिलैया थाने में दर्ज करवाया था.
प्रयागराज आरपीएफ ने पकड़ाः शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने आर्यन राज की तलाश शुरू की और टेक्निकल सेल की मदद से आरोपी महिला पूजा देवी का लोकेशन पता किया. बच्चे का अगवा करने वाली महिला पूजा देवी के लोकेशन की जानकारी प्रयागराज एसपी को दी. जिसके बाद प्रयागराज आरपीएफ ने कालका मेल एक्सप्रेस से बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
बदले की भावना से दिया वारदात को अंजामःपुलिस अपहृत बच्चे और बच्चों का अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं को कोडरमा लेते आई है. मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि बच्चों के पिता के साथ आरोपी महिला का कुछ विवाद था और बदले की भावना में दोनों महिलाएं बच्चे को अगवा कर उसे दिल्ली ले जा रही थी. प्रयागराज पुलिस की मदद से बच्चे को बरामद कर लिया गया है.