झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः इलाजरत बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप - झारखंड खबर

कोडरमा जिले के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन देने के कारण बच्चे की मौत हो गई.

हंगामा करते परिजन

By

Published : Jul 28, 2019, 10:12 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 5:58 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के केयर हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में एक बच्चे की मौत के बाद रविवार को उसके परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया. हालांकि समय रहते हॉस्पिटल में पुलिस पहुंच गई और लोगों को तोड़फोड़ करने से रोक लिया.

देखें पूरी खबर

परिजनों की शिकायत है कि गले में टॉन्सिल का इलाज कराने के लिए वे 14 वर्षीय बच्चे राहुल कुमार को हॉस्पिटल लेकर आए थे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया था. लेकिन इलाज के क्रम में डॉक्टर ने जब बच्चे को इंजेक्शन लगाया तो उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और एसडीओ विजय वर्मा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में दोषी लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए.

Last Updated : Aug 17, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details