कोडरमा: अंधविश्वास की ये विचलित करने वाली तस्वीरें आई हैं कोडरमा के जयनगर प्रखंड से. जहां एक चार साल के बच्चे के शव के साथ तंत्र-मंत्र किया जा रहा है और बच्चे को जिंदा करने का दावा भी किया जा रहा है.
डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया
दरअसल, इस बच्चे की मौत जहरीले सांप के काटने से हो गई. हद तो तब हो गई जब बच्चे के परिजन इसे अस्पताल ले जाने के बजाय तकरीबन 7 घंटे तक झाड़-फूंक करते रहे. जब इनके परिजनों को लगा कि अब झाड़-फूंक से कोई फायदा नहीं होने वाला है तो अंत में वे बच्चे को सदर अस्पताल लेकर आए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.