झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंधविश्वास की बलि चढ़ा मासूम, सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक कराते रहे परिजन - कोडरमा में सांप के काटने से बच्चे की मौत

कोडरमा के जयनगर प्रखंड में अंधविश्वास के कारण एक बच्चे की मौत हो गई. बता दें कि बच्चे को जहरीले सांप के काटने के बाद अस्पताल न ले जाकर परिजन झाड़-फूंक करवाने लगे. आखिर में जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Child died due to snake bite in koderma, Child died in superstition in koderma, News of Koderma police station, कोडरमा में अंधविश्वास में बच्चे की मौत, कोडरमा में सांप के काटने से बच्चे की मौत, कोडरमा थाना से जुड़ी खबरें
बच्चे का झाड़-फूंक करती महिला

By

Published : Jun 16, 2020, 3:07 PM IST

कोडरमा: अंधविश्वास की ये विचलित करने वाली तस्वीरें आई हैं कोडरमा के जयनगर प्रखंड से. जहां एक चार साल के बच्चे के शव के साथ तंत्र-मंत्र किया जा रहा है और बच्चे को जिंदा करने का दावा भी किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया

दरअसल, इस बच्चे की मौत जहरीले सांप के काटने से हो गई. हद तो तब हो गई जब बच्चे के परिजन इसे अस्पताल ले जाने के बजाय तकरीबन 7 घंटे तक झाड़-फूंक करते रहे. जब इनके परिजनों को लगा कि अब झाड़-फूंक से कोई फायदा नहीं होने वाला है तो अंत में वे बच्चे को सदर अस्पताल लेकर आए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-सुदेश महतो के आवास पहुंचे सीएम, राज्यसभा चुनाव में समर्थन को लेकर की मुलाकात

अंधविश्वास ने मासूम बच्चे की बलि ले ली

बच्चे के परिजनों की आंखों पर मानो अंधविश्वास की पट्टी चढ़ी हो. उन्होंने बच्चे की जीने की आस में फिर से तंत्र-मंत्र का सहारा लेना शुरू कर दिया. कोलकाता से तांत्रिक को बुलाकर मृत बच्चे में जान फूंकने की कोशिश की जा रही थी और गांववाले इस चमत्कार को देखने के लिए टकटकी लगाए बैठे थे. आखिर में अंधविश्वास ने मासूम बच्चे की बलि ले ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details