कोडरमा: जिले में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम(sarkar apke dwar program in Koderma ) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला बागीतांड स्थित हैलीपैड पर पहुंचा, जहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सड़क मार्ग से बागीतांड स्टेडियम पहुंचे. बागीतांड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 172 करोड़ रूपए की 355 योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि 200 करोड़ की लागत से तैयार योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस मौके पर तकरीबन 500 लाभुकों के बीच 59 करोड़ रूपए की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.
ये भी पढ़ेंःआपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम की अपील, युवा मुर्गी पालें और अंडे बेचें
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कोडरमा के जेजे कॉलेज पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग होते हुए वे बागीटांड स्टेडियम पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कई ऐसे इलाके थे, जहां से लोगों को पंचायत मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय पहुंच पाना मुश्किल था, लेकिन अब ऐसे इलाके के लोगों को भी सरकारी योजना का लाभ देने के लिए सरकार उनके घर तक पहुंच रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महज 6 दिनों में साढ़े 8 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं और उन आवेदनों पर कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार उसकी मॉनिटरिंग भी कर रही है.
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पहले सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन सरकार खुद लोगों के घर तक पहुंच कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ रही है और अब स्थिति बदल गई है. वहीं मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जहां बेरोजगारी का मुद्दा छाया हुआ था, वहीं हेमंत सरकार लगातार लोगों को रोजगार से जोड़ रही है. सरकारी नौकरियों के लिए बड़ी संख्या में बहाली हो रही है. इस कार्यक्रम में कोडरमा के बागीतांड में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां मुख्यमंत्री ने इन स्टॉलों का अवलोकन किया. कार्यक्रम में बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बरही विधायक उमाशंकर अकेला भी मौजूद रहे.